कमपोस्ट मिश्रण
भूसा जब अच्छी तरह गीला हो जाय और छूने पर सॉफ्ट हो ,और इसका रंग मस्टर्ड येलो हो जाए तो समझना चाहिए कि अब इसमें हम बाकी खाद सामग्री मिलाकर कंपोस्ट बनाने की तैयारी शुरू कर सकते है।
मुर्गी खाद, यूरिया, जिप्सम, खल, चोकर या अन्य जिससे भी आप फॉर्मूलेशन बनाते हैं , उन्हें आप भूसे के स्टैक के ऊपर बराबर फैला दे। कंपोस्ट फॉर्मूलेशन का स्टार्टिंग नाइट्रोजन वैल्यू 1.7 से 2.0% तक रहे, और C:N रेश्यो 30:1 रहे। यह C:N अनुपात बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि बैक्टीरिया जो इस कंपोस्ट को
बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देती है, उनके लिए यह अनुपात बहुत महत्व रखता है ।
अगर मुर्गी खाद में मिट्टी ज्यादा हो,गीला हो अथवा पुराना हो, तो यह C:N पर बहुत प्रभाव डालता है। अगर गीले एवं पुराने भूसे से हम स्टार्ट करते हैं तो भी C:N डिस्टर्ब हो जाता है। अगर हम यूरिया या नाइट्रोजन की अन्य सामग्री अधिक मात्रा में डालते हैं तो भी C:N डिस्टर्ब हो जाता है। इसलिए C:N को समझना बहुत जरूरी है। C:N रेश्यो अर्थात कार्बन और नाइट्रोजन का अनुपात, यह अनुपात सीमित लेवल पर हमेशा रहना चाहिए ताकि बैक्टीरिया कमपोस्ट पर सुचारू रूप से अपना वर्चस्व स्थापित कर सके।
Nitrogen,C:N,Moisture, Carbon,Ash का महत्व एवं जानकारी अन्य ब्लाग में विस्तृत रूप से देखे।
प्लेटफॉर्म पर रखे भूसे के स्टैक पर सबसे पहले मुर्गी खाद चारों तरफ बराबर फैला देना चाहिए यह विशेष ध्यान रखें कि कहीं भी ज्यादा या कम ना रहे ।इसके ऊपर जिप्सम बराबर तरीके से पूरे स्टैक पर डाले। इसके पश्चात इन पर अन्य खाद सामग्री फैला दे। सभी सामग्री फैलाने के बाद, जेसीबी या ट्रैक्टर लोडर के द्वारा कमपोस्ट को एक जगह से उठाकर दूसरे जगह पर डालें। ध्यान रहे जेसीबी बकेट अपने पूरी ऊंचाई से कमपोस्ट को गिराये ताकि सारा खाद और भूसा अच्छी प्रकार मिश्रित हो जाए, यह प्रक्रिया दो बार करनी चाहिए अर्थार्त पहले वाले ढेर पूरा इकट्ठा होने के बाद दोबारा एक और ढेर बनाया जाए।
तीसरा ढेर बनते समय पानी मिलाना चाहिए। एक लड़का पाइप से समस्त कंपोस्ट पर लगातार पानी डालता रहे। कमपोस्ट में पानी कम ना रहे। कमपोस्ट जितना पानीसोखना चाहे,उतना पानी देना चाहिए।
चौथा ढेर बनते समय पानी की कमी होने पर पानी का छिड़काव करें ।चार मिक्स होने के बाद भूसा और खाद सामग्री अच्छी तरह मिश्रित हो गया होगा, उसके बाद भूसा के एक कण को उठाकर देखें,उस पर सारी खाद सामग्री वितरण होने चाहिए एवं प्रचुर मात्रा में पानी रहना चाहिए।
अब यह कंपोस्ट बिन में लोडिंग के लिए तैयार है।
आगे का अगले ब्लॉग में देखिए।
Kommentare